रवांडा के दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, 20 करोड़ डॉलर कर्ज देने का दिया ऑफर

Sunday, Dec 07, 2025 | Last Update : 01:08 PM IST

रवांडा के दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, 20 करोड़ डॉलर कर्ज देने का दिया ऑफर

रवांडा के बाद पीएम युगांडा पहुंचेंगे फिर वहां से दक्षिण अफ्रीका जाएंगे।
Jul 24, 2018, 2:35 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

रवांडा के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागमे के साथ मुलाकात की इस बीच उन्होने व्यापार एवं कृषि के क्षेत्र में सहयोग मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने रवांडा के लिये 20 करोड़ डॉलर के कर्ज की पेशकश भी की है। इसके साथ ही उन्होने घोषणा की कि भारत जल्द रवांडा में अपना दूतावास खोलेगा।

 रवांडा में मीडिया को दिये गये संयुक्त बयान में मोदी ने कहा, ‘‘हमलोग रवांडा में एक उच्चायोग खोलने जा रहे हैं। इससे दोनों देशों की संबंधित सरकारों के बीच ना सिर्फ संवाद स्थापित होगा बल्कि वाणिज्य संबंधी, पासपोर्ट, वीजा के लिये सुविधाएं भी सुनिश्चित होंगी’’। बहरहाल दोनों देशों ने चमड़ा एवं इससे संबद्ध क्षेत्रों और कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में समझौतों पर हस्ताक्षर किये।

बता दें कि भारत ने कई औद्योगिक पार्क के विकास एवं रवांडा में किगाली विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) के लिये 10 करोड़ डॉलर और कृषि के लिये 10 करोड़ डॉलर का कर्ज देने की पेशकश की गई है।

...

Featured Videos!