21 अगस्‍त को प्रधानमंत्री मोदी इंडिया पोस्‍ट पेमेंट्स बैंक को करेंगे लॉन्च

Sunday, Dec 07, 2025 | Last Update : 08:10 AM IST


21 अगस्‍त को प्रधानमंत्री मोदी इंडिया पोस्‍ट पेमेंट्स बैंक को करेंगे लॉन्च

आईपीपीबी अकाउंट से लगभग 17 करोड़ पोस्‍टल सेविंग्‍स बैंक अकाउंट लिंक करने की अनुमति है।
Aug 6, 2018, 12:53 pm ISTNationAazad Staff
Modi
  Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अगस्‍त को पोस्‍ट पेमेंट्स बैंक को लॉन्च करेंगे। पोस्ट ऑफिस में डिजिटल बैंकिंग सर्विस के शुरू होने से खाताधारक अपने अकाउंट से किसी भी बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे।  इन सर्विसेज में फोन रीचार्ज व बिल, इलेक्ट्रिसिटी बिल, डीटीएच सर्विस, कॉलेज फीस आदि शामिल हैं। 

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की प्रत्येक जिले में कम से कम एक शाखा होगी और यह ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय सेवाओं पर ध्यान केंद्रित करेगा। बता दें कि बैंक की दो शाखाएं पहले से परिचालन में हैं। शेष 648 शाखाएं देश के प्रत्येक जिले में शुरू की जाएंगी।’’  डाकघरों में 3,250 एक्सेस पॉइंट होंगे और साथ ही 11,000 डाकिये होंगे। ये ग्रामीण और शहरी इलाकों दोनों में घर के दरवाजे पर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराएंगे।

सरकार इस साल के अंत 1.55 लाख डाकघर शाखाओं को आईपीपीबी सेवाओं से जोड़ने का प्रयास कर रही है। इससे देश का सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क अस्तित्व में आएगा जिसकी गांवों के स्तर तक मौजूदगी होगी।

...

Featured Videos!