मिदनापुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में पंडाल गिरने से कई घायल, गृह मंत्रालय ने ममता सरकार से मांगी रिपोर्ट

Thursday, Apr 25, 2024 | Last Update : 03:09 PM IST


मिदनापुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में पंडाल गिरने से कई घायल, गृह मंत्रालय ने ममता सरकार से मांगी रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान गिरा टेंट।
Jul 17, 2018, 8:37 am ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान कल्याण रैली को संबोधित कर रहे थे। अचानक तेज बारिश के चलते यहां लगा टेंट गिर जाने के कारण 90 लोगों घायल हो गए। सभी घायलो को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रैली के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी घायलों का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे।

जब ये टेंट गिरा तो बीजेपी की स्थानीय इकाई और साथ ही डाक्टर तथा एसपीजी कर्मी समेत मोदी के निजी स्टाफ घायलों की मदद के लिए आगे आए। जानकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में किसी के गंभीर रुप से घायल होने की सम्भावना नहीं जताई गई है।

वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने ट्वीट कर पीएम की रैली में टेंट गिरने से हुए घायलों के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने ट्वीट किया, 'रैली में जख्मी हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने के लिए हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। सरकार इन लोगों की मदद की हरसंभव कोशिश करेगी।'

प्रधानमंत्री  की रैली के दौरान ‘‘केंद्र सरकार ने मिदनापुर में पंडाल गिरने की घटना पर पश्चिम बंगाल सरकार से एक रिपोर्ट मांगी है जिसमें कई लोग घायल हो गए।

...

Featured Videos!