कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरु

Friday, Mar 29, 2024 | Last Update : 05:47 PM IST


कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरु

पंजीकरण की प्रक्रिया 20 फरवरी से 23 मार्च तक होगी।
Feb 22, 2018, 2:50 pm ISTNationAazad Staff
Kailash Mansarovar
  Kailash Mansarovar

विदेश मंत्रालय ने बुधवार को इस साल शुरु होने वाले कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होने की घोषणा कर दी है। इस वर्ष यह यात्रा दो पारंपरिक मार्गों सिक्किम के नाथू ला दर्रा और उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रा से की जाएगी। पिछले वर्ष डोकलाम विवाद की वजह से इस मार्ग को ब्लॉक कर दिया गया था।

बता दे कि यह घोषणा ऐसे समय की गई है जब चीन ने कहा है कि वह यात्रा के लिए नाथू ला दर्रे का इस्तेमाल करने की अनुमति देगा।

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, "इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू होगी और 23 मार्च को समाप्त होगी।" बयान के अनुसार, "इस वर्ष यह यात्रा 8 जून से शुरू होकर 8 सितंबर तक चलेगी। आवेदकों को 1 जनवरी 2018 तक कम से कम 18 वर्ष का और अधिक से अधिक 70 वर्ष का होना चाहिए।"

...

Featured Videos!