अब ब्लाक स्तर पर खोले जाएंगे जन औषधि केन्द्र, मिलेंगी सस्ती दवाएं

Saturday, Apr 20, 2024 | Last Update : 02:34 AM IST

अब ब्लाक स्तर पर खोले जाएंगे जन औषधि केन्द्र, मिलेंगी सस्ती दवाएं

इन केन्द्रों से करीब 600 तरह की दवाएं एवं 150 स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
Feb 24, 2018, 1:37 pm ISTNationAazad Staff
Jan Aushadhi Kendra
  Jan Aushadhi Kendra

सरकार ने आम जनता के लिए सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराने के लिए ब्लाक स्तर पर जन औषधि केन्द्र खोलने का संकल्प किया है। जन औषधि केन्द्र को लेकर सरकार ने कहा कि अब तक विभिन्न स्थानों पर ऐसे 3177 केन्द्र खोले जा चुके हैं।

रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार के अनुसार सरकार ब्लाक स्तर पर जन औषधि केन्द्र खोलने को लेकर प्रतिबद्ध है। जन औषधि केन्द्रों से हृदय रोग, कैंसर, टीवी, मधुमेह जैसी बीमारियों की दवाएं बाजार की तुलना में मामूली कीमत पर मिलती हैं।

आम बजट के दौरान सरकार ने सरकार ने आयुष्मान योजना की घोषणा की थी जिसके तहत दस करोड़ परिवारों का स्वास्थ्य बीमा किया जाना है। कुमार ने कहा कि इस योजना के शुरू होने पर दवा निर्माता कम्पनियों का कारोबार दोगुना बढ़ने की संभावना है।

बहरहाल जन ओषधी केन्द्रों से करीब 600 तरह की दवाएं एवं 150 स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध कराये जा रहे हैं।  बता दें कि देश में करीब दस हजार दवा निर्माता कम्पनियां हैं जिनमें से 1200 कम्पनियों की दवाएं विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक जीएमपी के तहत स्वीकृत हैं और इन्ही कम्पनियों से जन आषधि केन्द्रों के लिए जेनरिक दवाओं की खरीद की जाती है। इन कम्पनियों की दवाएं दुनियां के करीब 200 देशों में बेची जाती है।

...

Featured Videos!