IB searching honey preet singh

Friday, Dec 26, 2025 | Last Update : 02:48 AM IST


इंटेलिजेंस ब्यूरो ने बताया कि राम रहीम की मुह बोली बेटी, की हो गई है हत्या

इंटेलिजेंस ब्यूरो उन को खोज रही है और उन्होंने दावा किया है कि हो सकता है हनी प्रीत की हत्या करवा दी गई है।
Sep 10, 2017, 6:27 pm ISTNationAazad Staff
ram rahim
  ram rahim

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 25 अगस्त को पहले दोषी करार कर दिया गया था और उसके बाद २८ अगस्त को उन्हें रोहतक के सुनयारी जेल में २० साल की सजा काटने के लिए भेज दिया गया। २५ अगस्त से ही उनकी मुंह बोली बेटी हनी प्रीत सिंह गायब है हनी प्रीत सिंह के ऊपर यह आरोप है कि उन्होंने हिंसा भड़काई थी और वह देश द्रोही है। इंटेलिजेंस ब्यूरो उन को खोज रही है और उन्होंने दावा किया है कि हो सकता है हनी प्रीत की हत्या करवा दी गई है।


IB को हनीप्रीत की हत्या का शक
हनीप्रीत को पुलिस कई जगह पर ढूंढ चुकी है और यहां तक कि उनके डेरे में भी छापेमार चुकी है। परंतु हनीप्रीत का कोई भी नामोनिशान नहीं मिल रहा है। यहां तक की हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत इंसा और डेरा पदाधिकारी आदित्य इंसा दोनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है।

...

Featured Videos!