Nation

Saturday, Dec 06, 2025 | Last Update : 12:31 PM IST


Nation

  • श्रद्धालुओं को रलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, कुंभ मेले के लिए देशभर से चलेंगी 800 स्पेशल ट्रेनें

    श्रद्धालुओं को रलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, कुंभ मेले के लिए देशभर से चलेंगी 800 स्पेशल ट्रेनें

    अगले साल होने वाले कुभ मेल को ध्यान में रखते हुए देशभर से प्रयागराज के लिए 800 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसमें 622 मेला स्पेशल ट्रेनें अकेले उत्तर मध्य रेलवे, इलाहाबाद जोन की होंगी। वहीं एनसीआर ने रेलवे बोर्ड से 622 ट्रेनों के लिए 1400 कोच मांगे हैं। यह स्पेशल ट्रेनें 20 कोच की होंगी। रेलवे द्वारा चलाई गई इन ट्रेनों का लाभ श्रद्धालु 13 जनवरी से छह मार्च तक ले सकेंगे।

  • टाटा स्काई पर सोनी के 22 चैनल फिर से हुए शुरु

    टाटा स्काई पर सोनी के 22 चैनल फिर से हुए शुरु

    टाटा स्काई ने सोनी पिक्चर्स और टीवी टुडे नेटवर्क के सभी चैनलों को अक्टूबर में बंद कर दिया था। हालांकि टाटा स्काई ने चैनलस को बंद करने से पहले अपने उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी एसएमएस के जरीए दी थी।