Nation

Saturday, Dec 06, 2025 | Last Update : 01:34 PM IST

Nation

  • प्रदूषण : दिल्ली सरकार पर एनजीटी ने लगाया 25 करोड़ रु का जुर्माना

    प्रदूषण : दिल्ली सरकार पर एनजीटी ने लगाया 25 करोड़ रु का जुर्माना

    दिल्ली में बढ़ते प्रदूष की समस्या को कम नही करने के मामले में एनजीटी ने दिल्ली सरकार पर 25 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। ये पैसे केजरीवाल की सरकार में अधिकारियों के वेतन से काटे जाएंगे। इसके साथ ही आप सरकार अगर रकम नहीं अदा कर पाती तो हर महीने 10 करोड़ का फाइन देना होगा।

  • 2022 में पहली बार समिट की मेजबानी करेगा भारत

    2022 में पहली बार समिट की मेजबानी करेगा भारत

    भारत 2022 में जी-20 सम्मेलन की मेजबानी करेगा। हालांकि पहले इटली इसकी मेजबानी करने वाला था लेकिन उसने भारत को इसकी अनुमति दे दी है। बता दें कि पहली समिट नवंबर 2008 में अमेरिका में बुलाई गई थी।

  • जेट एयरवेज की 14 उड़ानें रद्द, सैलरी ना मिलने पर मेडिकल लीव पर गए पायलट

    जेट एयरवेज की 14 उड़ानें रद्द, सैलरी ना मिलने पर मेडिकल लीव पर गए पायलट

    जेट एयरवेज ने रविवार कम से कम अपनी 14 उड़ानें रद्द कर दी। कुछ पायलट व सीनियर मैनेजमेंट ने बीमारी का हवाला देते हुए छुट्टी ले ली जिसकी वजह से मजबूरन कई उड़ानों को रद्द करना पड़ा। बता दें कि घाटे में चल रही जेट एयरवेज अगस्त से अपने वरिष्ठ प्रबंधन और पायलटों को पूरा वेतन नहीं दे पा रही है। सितंबर महीने की सैलरी भी कंपनी ने टुकड़ों में दी थी।