Saturday, Oct 12, 2024 | Last Update : 04:36 AM IST
तुलसी सचमुच प्रकृति द्वारा दिया गया एक अमृत है। यह एकमात्र ऐसा पौधा है जिससे रोगनाशक गुण आसपास के वातावरण में लगातार अपने आप फैलते रहते है।
और जरूर पढ़ेः नीम : कई बीमारियों की एक दवा
तुलसी के बीज पुरुषों में यौन रोगों को दूर करने में होते है सहायक। नियमित रुप से इसका सेवन करने से कई बीमारियां दूर होती है।
अगर आपको सर्दी या फिर हल्का बुखार है तो मिश्री, काली मिर्च और तुलसी के पत्ते को पानी में अच्छी तरह से पकाकर उसका काढ़ा पीने से फायदा होता है। आप चाहें तो इसकी गोलियां बनाकर भी खा सकते हैं।
तुलसी के पत्तों को चबाने से सांस की दूर्गंध भी दूर होती है। नेचुरल होने की वजह से इसका कोई साइडइफेक्ट भी नहीं होता है।
और जरूर पढ़ेः अनार के छिलके की चाय के फायदे
त्वचा के निखारने में भी तुलसी मुख्य भूमिका निभाती है। इसके इस्तेमाल से कील-मुहांसे खत्म हो जाते हैं और चेहरा साफ होता है।
वैज्ञानिकों के मुताबिक तुलसी का तेल क्षयरोग (टी.बी ) के कीटाणुओं को नष्ट करने में भी सहायक है।तुलसी के पत्ते पानी में मिलाने से पानी की अशुद्धि दूर होती है ।
और जरूर पढ़ेः इस रक्षा बंधन घर पर बनाए शुगर फ्री ‘काजू कतली’ मिठाई
श्यामा तुलसी के पत्तों का दो-दो बूंद रस आंखों में डालने से आँखों का पीलापन , लाली और रतौंधी ठीक हो जाती है इसके अलावा तुलसी के पत्तों का रस काजल की तरह आंख में लगाने से आंख का infection जिसमे आंखे चिपचिपी हो जाती है ठीक हो जाता है |
...