Friday, Jan 30, 2026 | Last Update : 06:42 PM IST
न्यू कैलेडोनिया के तट पर मंगलवार को 7.0 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र राजधानी नौमिया से 253 किलोमीटर की दूरी पर बताया जा रहा है। पानी के नीचे आए भूकंप की तीव्रता से कोई खास खतरा नहीं बताया गया है। बहरहाल इस भूकंप के बाद सुनामी का खतरा नहीं बताया गया है।
हालांकि अभी तक इस भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। नोउमी सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने भूकंप के झटकों को महसूस नहीं किया।
हवाई के पैसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर और ज्वाइंट ऑस्ट्रेलियन सुनामी वार्निंग सैंटर के मुताबिक भूकंप की गहराई समुद्रतल से 15 किमी नीचे बताई जा रही है।
...