केन्या: नैरोबी के होटल में आतंकी हमला, 14 की मौत, कई घायल

Tuesday, Mar 19, 2024 | Last Update : 02:01 PM IST

केन्या: नैरोबी के होटल में आतंकी हमला, 14 की मौत, कई घायल

इस हमले में 14 लोग मारे गए है जिसमें एक अमेरिका और एक ब्रिटेन के नागरिक भी शामिल है। वहीं 11 लोग केन्या के बताए जा रहे है। हालांकि इस हमले में मारे गए एक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है।
Jan 17, 2019, 3:45 pm ISTWorldAazad Staff
Death
  Death

केन्या की राजधानी नैरोबी में हुए आत्मघाती हमले में 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि इस हमले में 30 लोगों घायल बताए जा रहे है। मंगलवार को नैरोबी के एक होटल परिसर में हुए बम हमले के बाद पुलिस ने आसपास के सभी इमारतों को सुरक्षित कर लिया गया है, जानकारों की माने तो पुलिस का कहना है कि लोगों को किसी करह का कोई खतरा नहीं है। मंगलवार को नैरोबी में 5 साल बाद ऐसा इस तरह के आतंकी  हमले को अंजाम दिया गया है।

केन्या के राष्ट्रपति उहुरू केन्याटा ने बुधवार को कहा कि 20 घंटे तक चले अभियान के दौरान सभी आतंकियों को मार गिराया गया है और करीब 700 लोगों को बचाया गया। कई धमाकों और गोलियों की आवाज के बाद 101 कमरों वाले इस होटल में भगदड़ मच गई। होटल पर हमले की जिम्मेदारी अलकायदा से जुड़े आतंकी संगठन अल-शबाब ने ली है।

स्थानीय मीडिया ने सीसीटीवी फुटेज के हवाले से बताया कि काले कपड़ों में चार आतंकी भारी हथियारों के साथ होटल परिसर में घुसे थे। इनमें से एक ने शुरू में ही खुद को विस्फोट से उड़ा दिया था, जबकि दो को बुधवार सुबह सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया।

...

Featured Videos!