भ्रष्टाचार मामले में सजा काट रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तबीयत गंभीर

Tuesday, Mar 19, 2024 | Last Update : 04:51 PM IST

भ्रष्टाचार मामले में सजा काट रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तबीयत गंभीर

जेल में सजा काट रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। शरीफ की मेडिकल जांच के लिए गठित बोर्ड ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अभी उनके कई और मेडिकल जांच जरूरी हैं। बता दें कि शरीफ की एंजियोप्लास्टी हो चुकी है और दो बार उनकी ओपन हार्ट सर्जरी भी की जा चुकी है।
Jan 19, 2019, 2:21 pm ISTWorldAazad Staff
Nawaz Sharif
  Nawaz Sharif

भ्रष्टाचार मामले में सजा काट रहे नवाज शरीफ की हालत इन दिनों ठीक नहीं है इसकी जानकारी मेडिकल जांच के लिए गठित बोर्ड ने साझा की है। मेडिकल बोर्ड के मुताबिक शरीफ की अभी और भी कई मेडिकल टेस्ट होनी जरूरी हैं। सभी रिपोर्ट आने के बाद ही उनका इलाज शुरू हो पाएगा।

शरीफ की जांच करने वाले मेडिकल बोर्ड में लाहौर स्थित पंजाब इंस्टिट्यूट ऑफ कॉर्डियॉलजी के शाहिद हमीद, सज्जाद अहमद और हामिद खलील शामिल हैं। बता दें कि बुधवार को जेल में ही शरीफ के कई मेडिकल जांच किए गए। जांच के मुताबिक शुक्रवार को जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, शरीफ के दोनों हाथों में दर्द जैसे लक्षण हैं। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, ‘शरीफ के दोनों हाथों में, खास तौर से रात को दर्द के लक्षण हैं और अंगूठे सुन्न हो रहे हैं।

इससे पहले शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने दावा किया था कि पूर्व प्रधानमंत्री का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया था कि अधिकारी हृदय रोग विशेषज्ञों को जेल में शरीफ की जांच नहीं करने दे रहे हैं। जेल के एक प्रवक्ता का कहना है कि डॉक्टरों ने शरीफ की जांच की है और वह ठीक हैं। उनका स्वास्थ्य अच्छा है। विशेष मेडिकल बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि शरीफ, 2001 और 2017 में दो बार कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की और 2011 और 2016 में दो बार ओपन हार्ट सर्जरी (open heart surgery) करा चुके हैं।

...

Featured Videos!