ऑडी कंपनी के सीईओ ‘रुपर्ट स्टॉड्लर’ गिरफ्तार

Friday, Mar 29, 2024 | Last Update : 06:54 PM IST

ऑडी कंपनी के सीईओ ‘रुपर्ट स्टॉड्लर’ गिरफ्तार

‘रुपर्ट स्टॉड्लर’ पर 1.1 करोड़ कारों की इमिशन टेस्टिंग के दस्तावेजों में धांधली का आरोप।
Jun 19, 2018, 10:48 am ISTWorldAazad Staff
Audi
  Audi

जर्मन कार निर्माता कंपनी ऑडी के सीईओ रुपर्ट स्टॉड्लर को डीजल गाड़ियों की प्रदूषण परीक्षण प्रणाली में घोटाला करने के मामले में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। खबरों के मुताबिक ‘रुपर्ट स्टॉड्लर’ गिरफ्तारी इस लिए हुई है क्यों कि वे सबूतों को मिटाने की कोशिश कर रहे थे।

बता दें कि ये मामला तीन साल पहले सामने आया था जब फोक्सवैगन की कारों में प्रदूषण के स्तर के आंकड़े को कम कर दिखाने के लिए एक ख़ास डिवाइस के इस्तेमाल की बात सामने आई थी। 2015 में कंपनी ने ये माना था कि उसने अमरीका में डीज़ल कार की प्रदूषण परीक्षण प्रणाली में हेराफेरी की है। इसके साथ ही कंपनी का कहना था कि उसने अमरीकी नियामकों को धोखा दिया है और अधिक सकारात्मक नतीजे देने के लिए कारों में एक ख़ास उपकरण लगाया है।

हालांकि पिछले महीने ऑडी ने इस बात को स्वीकार किया था कि ऑडी के ए6 और ए7 मॉडल की 60 हज़ार कारों में डीज़ल इंजन में प्रदूषण को कम कर के दिखाने वाले ख़ास सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है। पिछले साल इस गड़बड़ी के सामने आने के बाद ऑडी ने 8 लाख 50 हज़ार गाड़ियों को वापस लिया था।

...

Featured Videos!