लादेन के बेटे की सूचना देने पर अमेरिका देगा १ मिलियन डॉलर का इनाम

Thursday, Apr 18, 2024 | Last Update : 09:57 AM IST

लादेन के बेटे की सूचना देने पर अमेरिका देगा १ मिलियन डॉलर का इनाम

अमेरिका ने अलकायदा के सरगना रहे ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन के बारे में सूचना देने के लिए १ मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम देने का फैसला किया है। अमेरिका के सहायक सचिव माइकल टी इवानोफ ने इसकी जानकी दी है।
Mar 1, 2019, 10:20 am ISTWorldAazad Staff
Hamja Bin Laden
  Hamja Bin Laden

अमेरिका ने गुरूवार को ओसामा बिन लादेन के बेटे की सूचना देने पर एक मिलीयन डॉलर का इनाम रखा है। ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन जिसे क्राउन प्रिंस ऑफ जिहाद भी कहा जा रहा है, उसके बारे में दुनिया के अलग-अलग देशों में रहने के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसी रिपोर्ट्स थी कि वह पाकिस्तान, अफगानिस्तान, सीरिया या फिर ईरान में नजरबंद है।

अमेरिकी विदेश विभाग ने अलकायदा का हवाला देते हुए कहा- “हमजा बिन लादेन अलकायदा का मारा जा चुका नेता ओसामा बिन लादेन का बेटा और अलकायदा के नेता के तौर पर उभर रहा है।” अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि उसकी किसी भी देश में ठिकाना बताने पर एक मिलीयन डॉलर की रकम ईनाम के तौर पर दी जाएगी।

गौरतलब है कि हमजा बिन लादेन ने पिछले दिनों शादी कर ली थी। हमजा ने यह शादी ९/११ आतंकी हमले के लिए विमान हाइजैक करने वाले मोहम्मद अट्टा की बेटी से की है। ओसामा के परिवार ने भी इसकी पुष्टि की है।

बता दें कि अमेरिका ने जनवरी-२०१७ में हमजा को 'वैश्विक आतंकवादी' माना था। साथ ही उसने घोषणा की थी कि अमेरिका के अधिकार में आने वाले हमजा की सभी संपत्ति को वह जब्त करने जा रहा है। साथ ही अमेरिका ने अपने सभी नागरिकों को भी उसके साथ किसी भी तरीके के लेन-देन में शामिल नहीं होने को कहा था।

...

Featured Videos!