हीरो मोटोकार्प 30 जनवरी को लॉन्च करने जा रहा है ये दमदार बाईक, इसके फीचर्स है बेहद खास

Thursday, Apr 25, 2024 | Last Update : 04:48 AM IST

हीरो मोटोकार्प 30 जनवरी को लॉन्च करने जा रहा है ये दमदार बाईक, इसके फीचर्स है बेहद खास

ऑटो एक्सपो 7 फरवरी से शुरू हो रहा है,आम लोगों के लिए इसे 9 फरवरी से शुरू कर दिया जाएगा।
Jan 27, 2018, 10:19 am ISTTechnologyAazad Staff
Hero
  Hero

भारत की सबसे बड़ी टू वीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकार्प ने अपनी नई बाइक Xtreme 200S बाजार में उतारने की तैयारी कर ली है। 200 सीसी वाली मोटरसाइकिल को 30 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है। हीरो की इस बाइक को पहली बार ऑटो एक्सपो 2016 में प्रदर्शित किया गया था, तब से ही बाइक लवर्स को इस बाइक का इंतजार था। माना जा रहा है कि हीरो मोटोकार्प Xtreme 200S का मुकाबला बजाज की सबसे लोकप्रिय बाइक पल्सर 200NS और टीवीएस अपाचे आरटीआर 200वी से होगा।

Xtreme 200S बाईक को दो कलर में किया जाएगा लॉन्च-
Xtreme 200S बाइक को दो कलर एक्सट्रीम ब्लैक और रेड में लॉन्च  किया जाना है।

फीचर्स- हीरो एक्सट्रीम 200S में 200cc सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 18.34 bhp की पावर और 17.2Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। बाइक के फ्रंट में टेलेस्कॉपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक का इस्तेमाल किया गया है। वहीं रियर और फ्रंट दोनो तरफ डिस्क ब्रैक और इसके अलावा ABS ऑप्शन भी दिया गया है।

डिजाइन - कंपनी ने इस बाइक को स्पोर्टी लुक में लॉन्च किया है। इस बाइक का डिजाइन एवं लुक बेहतरीन है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बाइक को दो रंगों- एस्ट्रीम ब्लैक और रेड में लॉन्च करने की तैयारी में है।

बहरहाल कंपनी ने इस बाईक की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है हालांकि मिली जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत 90 हजार के आस पास हो सकती है।

...

Featured Videos!