Sunday, Nov 10, 2024 | Last Update : 06:25 PM IST
भारत के मनजीत सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 10वें दिन पुरुषों की 800 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। वहीं, भारत के ही जिनसन जॉनसन ने इस स्पर्धा में रजत पदक पर कब्जा जमाया है।
यह भारत का दिन का पहला और कुल नौवां स्वर्ण पदक है। मनजीत ने 1 मिनट 46.15 सेकेंड का समय निकाला तो वहीं जॉनसन एक मिनट 46.35 सेकेंड का समय निकाला।
1962 के बाद पहली बार हुआ है कि भारत ने एथलेटिक्स की इस स्पर्धा में स्वर्ण और रजत दोनों अपने नाम किए।
...GOLD for Manjit!
Pacing up in the last few seconds of the race,what an absolutely fantastic finish it was fromWhatttttt a result for #India at #AsianGames2018 #EnergyOfAsia Gold number 3 delivered by Manjit Singh Men's 800m- 1:46.15 & Jinson Johnson picks Silver in 1:46.35
— Athletics Federation of India (@afiindia) August 28, 2018
Amazing run guys, #TeamIndiaAthletics stars!!!!