टी-20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से दी मात

Saturday, May 04, 2024 | Last Update : 08:25 AM IST

टी-20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से दी मात

विराट कोहली ने रचा इतिहास सबसे तेज बल्लेबाज का खिताब किया अपने नाम।
Jul 4, 2018, 12:05 pm ISTSportsAazad Staff
Virat Kohli
  Virat Kohli

मंगलवार को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से मात देते हुए भारत ने 3 मैचों की इस सीरीज़ में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने भी नया इतिहास रचा है। विराट कोहली इंटरनेशनल टी-20 मुकाबले में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

विराट ने 20 रन की पारी खेली और अपने 60वें मैच में 2000 रन पूरे किए. इसके लिए कोहली ने सिर्फ 56 पारियां ही खेली. विराट से पहले तीन खिलाड़ी ही अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 2000 से अधिक रन बना पाए हैं।  इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम के नाम दर्ज था, जिन्होंने 66वीं पारी में दो हजार रन का आंकड़ा पार किया था।

बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (2271 रन) के नाम दर्ज हैं। इसके बाद ब्रेंडन मैकुलम (2140 रन) दूसरे नंबर पर काबिज हैं। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक काबिज हैं। मलिक के 100 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 2039 रन हैं।

...

Featured Videos!