मेडल जीतने वाले दुष्यंत की तबीयत बिगड़ी, मेडल सेरेमनी के बाद स्ट्रेचर पर ले जाए गए

Friday, May 03, 2024 | Last Update : 08:03 PM IST


मेडल जीतने वाले दुष्यंत की तबीयत बिगड़ी, मेडल सेरेमनी के बाद स्ट्रेचर पर ले जाए गए

भारतीय खिलाड़ी दुष्यंत ने 18वें एशियाई खेलों के नौकायन में पुरुषों की लाइटवेट एकल स्कल्स स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया। वहीं कोरिया के ह्यूनसु पार्क ने पहला स्तान हासिल कर स्वर्ण पदक जीता।
Aug 24, 2018, 12:18 pm ISTSportsAazad Staff
Dushyant
  Dushyant

भारतीय खिलाड़ी रोअर दुष्यंत चौहान ने 18वें एशियाई खेलों में छठे दिन (शुक्रवार) भारत को नौकायन में पुरुषों की लाइटवेट एकल स्कल्स स्पर्धा के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता। इस स्पर्धा को पूरा करने में दुष्यंत ने 7 मिनट और 18.76 सेकेंड का समय लिया। इस बार उनका समय पिछले एशियाई खेलों से बेहतर रहा है। हालांकि मेडल सेरेमनी के दौरान दुष्यंत की तबियत बिगड़ गई। वो स्टेज तक भी नहीं जा सके। दुष्यंत रेस खत्म करने के बाद गिर गए। वहां मौजूद लोग दुष्यंत को देखकर घबरा गए। जिसके बाद उन्हे स्ट्रेचर पर ले जाया गया। खबरों के मुताबिक दुष्यंत हाई ब्लड प्रेशर से परेशान थे और पदक लेकर पोडियम से उतरने के बाद भी वह असहज महसूस कर रहे थे।

और ये भी पढ़े : रोइंग में भारत ने जीता गोल्ड मेडल, 2 ब्रॉन्ज पर भी जमाया कब्जा

बता दें कि इस स्परदा में स्वर्ण पदक पर दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी ह्यूनसु पार्क ने जीता।  उन्होंने 7 मिनट और 12.86 सेकेंड का समय लिया। वहीं दूसरे स्थान पर हांगकांग के चुन हिन चियु ने 7 मिनट और 14.16 सेकेंड का समय लेकर रजत पदक पर हासिल किया।

...

Featured Videos!