एशिया कप 2018 : 23 सितंबर को एक बार फिर आमने सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, सुपर फोर का शेड्यूल हुआ जारी

Friday, Apr 19, 2024 | Last Update : 06:26 PM IST


एशिया कप 2018 : 23 सितंबर को एक बार फिर आमने सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, सुपर फोर का शेड्यूल हुआ जारी

भारत और पाकिस्तान 23 सितंबर को एक बार फिर से दुबई में आमने-सामने होंगे। इस मैच में भारत का पलड़ा भारी है क्योंकि रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने बुधवार को पाक को 8 विकेट से मात दी है।
Sep 20, 2018, 2:41 pm ISTSportsAazad Staff
Asia Cup 2018
  Asia Cup 2018

एशिया कप 2018 के मुकाबले में भारत और पाकिस्‍तान की भिड़त एक बार फिर से दुबई में देखने को मिलेगी। एशिया क्रिकट मुकाबले में श्रीलंका और हांगकांग के बाहर हो जाने के बाद अब सुपर फोर की टक्कर शुरु होगी। जिसमें  भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ये चार टीमें भिड़ेंगी।

इसमें सबसे रोचक मुकाबला भारत-पाकिस्तान का होने वाला है। भारत-पाक की भिड़ंत के बाद फैंस को इन दोनों टीमों के बीच फिर से एक मैच देखने को मिलेगा। एशिया कप के सुपर फोर के शेड्यूल के मुताबिक ये मुकाबला 13 दिनों का है। ऐसे में सभी मैच जल्दी-जल्दी करवाए जा रहे हैं। ग्रुप स्टेज का 6वां और आखिरी मैच 20 को अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जाना है।

सुपर 4 में भारत को खेलने होंगे तीन मैच
एशिया कप 2018 के सुपर फोर राउंड में भारत को कुल तीन मैच खेलने होंगे। भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश से 21 सितंबर को होगा। वहीं, दूसरा मुकाबला पाकिस्तान से 23 सितंबर को  खेला जाना है। तीसरा मैच अफगानिस्तान के खिलाफ 25 सितंबर को खेला जाएगा। सुपर फोर राउंड में जो दो टीमें सबसे ऊपर रहेंगी उनके बीच फाइनल खेला जाएगा। फाइनल मैच 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।

...

Featured Videos!