एशिया कप 2018 : भारत ने पाकिस्‍तान को 8 विकेट से हराया

Friday, Mar 29, 2024 | Last Update : 06:32 AM IST

एशिया कप 2018 : भारत ने पाकिस्‍तान को 8 विकेट से हराया

भारत के कप्‍तान रोहित शर्मा ने इस मैच में 52 रनों की पारी खेली। रोहित ने 37 गेंद पर 6 चौको और 3 छक्कों की मदद से अपने 50 रन पूरे किए। वहीं शिखर धवन ने भारत के लिए 46 रनों की पारी खेली।
Sep 20, 2018, 10:03 am ISTSportsAazad Staff
Rohit Sharma
  Rohit Sharma

एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी पाकिस्तान की टीम ने 43.1 ओवर में 162 रन पर सिमट गई। पाक के लिए बाबर आज़म ने 47, शोएब मलिक ने 43, फहीम अशरफ ने 21 और मोहम्‍मद आमिर ने 18 रन बनाए। आजम ने 62 गेंदों पर छह चौके लगाए।

पाकिस्तान ने 100 रन के स्कोर पर अपने सबसे बहुमूल्य शोएब मलिक के रूप में अपना पांचवां विकेट गंवाया।मलिक को अंबाती रायडू ने रन आउट किया भारत के लिए भुवी और केदार जाधव ने तीन-तीन, बुमराह ने दो और कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया।

दुबई में बुधवार को खेले गए एशिया कप में भारत का प्रदर्शन बहतरीन रहा। भारत ने 29 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर शानदार जीत हासिल की। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 52 और शिखर धवन ने 46 रन बनाए। वहीं दिनेश कार्तिक और अंबाति रायुडू 31-31 रन बनाए। भारत ने 21 ओवर बाकी रहते हुए मैच आठ विकेट से अपने नाम कर लिया है।

...

Featured Videos!