बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना

Saturday, Apr 27, 2024 | Last Update : 05:53 AM IST


बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत प्रधान मंत्री ने हरीयाणा से 22 जनवरी 2015 को प्रक्षेपित किया गया था।
Mar 8, 2018, 12:18 pm ISTShould KnowAazad Staff
Beti Bachao Beti Padhao Yojana 
  Beti Bachao Beti Padhao Yojana 

हमारे देश को आजाद हुए 70 साल हो गए है लेकिन आज भी हमारे देश में बेटियों को वो अधिकार नहीं मिलता जिसकी वो हकदार है। आजादी के 70 सालों पर अगर एक नजर डाले तो देश में महिलाओं को लेकर कई योजनाए बनाई गई है। लेकिन इन योजनाओं में से कितनी ऐसी योजनाए है जो सफल है ये बात किसी से छिपी नहीं है।

ये बात भी उतनी ही सत्य है कि महिलाओं को लेकर आज के समाज की सोच बदल रही है और शायद यही कारण है कि इस देश की महिलाए पुरुषों से कदम से कदम मिला कर चल रही है। इस देश में इंद्रा गांधी, प्रतीभा पार्टीली , किरन बेटी, अनवी चौधरी जेसी कई महिलाओं ने वो मिसाल कायम की है जिसे देश सदियों तक याद करेगा।

महिलाओं को सशक्त, बेटियों की रक्षा और उनकी पढ़ाई के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुात की है। इस योजना के तहत इस योजना के चलते हमारा देश बेटियों का मूल्य समजने लगा है| और कुछ लोगो की मानसिकता में भी बदलाव आया है की बेटिया हमारा धन है।इस योजना के तहत बेटिया सुरक्षित भी रहेगी और उनकी पढाई भी अच्छे से हो सकेगी जिससे वह समाज में अपनी पहेचान बना सके और अपना जीवन सम्मान के साथ जी सके ।

हमारे देश में बेटियों की संख्या प्रति 1000 लडको के सामने 1991 में 945, 2001 में 927, और 2011 में 918 लडकिया. लडकियों की संख्या दिन प्रति दिन भारी मात्रा में कम हो रही थी| इसको ध्यान में रखते हुए इस तरह की योजना को अमल में लाया गया। इस योजना के लिए हमारी गवर्नमेंट ने 100 करोड़ का बजट तय किया है|

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लाभ

इस योजना के तहत बेटियों को पढाई के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी|  इस योजना के तहत लडकियों को ज्यादा पढाई करने के लिए धन तक प्राप्त होंगे| इस योजना से बेटियों की शादी के लिए भी आर्थिक सहाय उपलब्ध होगी| इस योजना से फायदा यह हो रहा है की बेटियों कि भ्रूणहत्या कम हो गयी है| इस योजना की वजह से लड़के और लडकियों के बिच का भेदभाव कम होने लगेगा.

बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के लिए उम्र -
इस योजना के तहत लडकियों  की उम्र जबतक 10 साल ना हो तब तक इस योजना का लाभ मिल सकता है| इसके अलावा 1 वर्ष तक इस योजना का लाभ ले सकते है|

इस योजना के तहत हमारी गवर्नमेंट ने पहेले ऐसे जिले चुने जिन जिलो में सबसे ज्यादा बेटियों की भ्रूण हत्या की जाती थी| ऐसे जिलो में पहेले यह लागू किया गया था जिससे गवर्नमेंट एक जगह ध्यान केन्द्रित कर के अपना उद्देश प्राप्त कर सकती है| इस योजना के तहत लड़की के माता पिता रकम जमा करवाते है| यह रकम लड़की जब तक २१ साल की हो जाए तब तक रकम जमा करवा सकते है| इसके बाद लड़की 29 साल की हो जाती है तब इस योजना के तहत भरी हुई रकम पूर्णत निकाली जा सकती है|

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लिए  ऐसे करे आवेद -
अगर आपको इस योजना के लिए अपलाई करना हो तो अपनी नजदीकी आँगनवाडी का संपर्क कीजिये और आपको बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के लिए ऐपलीकेशन फार्म आपकी नजदीकी आँगनवाडी  से मिल जाएगा|

...

Featured Videos!