फॉर्च्यून मैगजीन की लिस्ट में शामिल हुए मुकेश अंबानी, इंदिरा जयसिंह समेत बालकृष्ण दोषी

Thursday, Apr 25, 2024 | Last Update : 04:10 PM IST


फॉर्च्यून मैगजीन की लिस्ट में शामिल हुए मुकेश अंबानी, इंदिरा जयसिंह समेत बालकृष्ण दोषी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 2016 में तथा भारतीय स्टेट बैंक की तत्कालीन चेयरमैन अरुंधति राय 2017 में इस सूची का हिस्सा रह चुकी हैं।
Apr 20, 2018, 12:17 pm ISTNationAazad Staff
Mukesh Ambani
  Mukesh Ambani

फॉर्च्यून मैगजीन ने विश्व के 50 प्रमुख हस्तियों की सूची जारी की है जिसमें भारत के सबसे अमीर उद्योगपती मुकेश अंबानी, मानवाधिकार अधिवक्ता (वकील) इंदिरा जयसिंह और बालकृष्ण दोशी का नाम शामिल किया गया है। इस सूची में एपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( सीईओ ) टिम कुक , न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा आर्डर्न और फुटबॉल कोच निक सबान समेत 50 नाम शामिल किए गया है

इस साल जारी फॉच्यून की सूची में शीर्ष स्थान पर मार्जरी स्टोनमैन डगलस समेत अमेरिका के उन विद्यार्थियों को भी शामिल किया गया जो बंदूक की हिंसा के शिकार हुए हैं।

बता दें कि गुरुवार को मुकेश अंबानी का 61वां जन्म दिन था और इस मौके पर फॉर्च्यून मैगजीन ने उन्हे जियो के लिए सम्मानित करते हुए अपने मैगजिन में लिखा 'दो वर्षों से भी कम वक्त में मोबाइल डेटा को जन-जन तक पहुंचाकर देश के टेलिकॉम मार्केट में तहलका मचा दिया।

फॉच्यून ने उनके सम्मान में ये भी लिखा कि जियो के माध्म से आज देशभर में  बेहद सस्ता डेटा और कॉल्स ऑफर शुरु किया गया जिसके लिए अंबानी जी को अरबों रुपये पानी की तरह बहा देना पड़। परिणामस्वरूप 'जियोफिकेशन' ने भारत के मंहगे टेलिकॉम सेवा प्रदाता कंपनियों को कीमतें घटाने के लिए मजबूर कर दिया ताकी वो  बिजनस में बने रह सके। आज देश में जीयों के आने से इससे भारत का प्रति माह डेटा खपत 1,100% बढ़ गई। है। ’

...

Featured Videos!