तमिलनाडु में तूफान “ओखी” का असर

Tuesday, Dec 16, 2025 | Last Update : 08:29 AM IST


तमिलनाडु में तूफान “ओखी” का असर

जिलों में चक्रवात के कारण जनजीवन प्रभावित
Dec 1, 2017, 10:52 am ISTNationAazad Staff
Rain
  Rain

केरल के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान “ओखी” के कारण मुसलाधार बारिश हो रही है। जिसके कारण आम जनजिवन बूरी तरह से प्रभावित हुआ है। इस चक्रवात के कारण तमिलनाडु और केरल में चार चार लोगों की मौत हो गई है। इस चक्रवात के कन्याकुमारी से 60 किलोमीटर दक्षिण में रहने के समय अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अंदेशा जताया गया था। यह चक्रवाती तूफान लक्षद्वीप की ओर बढ़ रहा है और यह दो दिसंबर तक यहां पहुंच जाएगा। वहीं मौसम विभाग ने बताया है कि चक्रवात ओखी  140 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से लक्षद्वीप और मिनिक्यो की ओर बढ़ रहा है।

भारतीय मौसम विज्ञान की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 65-75 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चल रही है और दक्षिणी केरल में अगले 48 घंटों और दक्षिणी तमिलनाडु में 24 घंटों के भीतर इसके 85 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है।

बहरहाल तमिलनाडु और केरल सरकार ने चक्रवाती तूफान के कारण राज्य को हाई अलर्ट पर रखा है। इस तूफान के कारण 65 -75 कीलोगो मिटर वर्ग की रफ्तार से हवाएं चल रही है। वहीं मछुवारों के लिए ये ऐलान किया गया है कि अगले 24 घंटों के लिए वो समुट्र में नहीं जाए ।

...

Featured Videos!