SSC CGL Admit card 2019: सीजीएल एडमिट कार्ड जारी, ४ जून से एग्जाम

Wednesday, Apr 24, 2024 | Last Update : 03:40 PM IST

SSC CGL Admit card 2019: सीजीएल एडमिट कार्ड जारी, ४ जून से एग्जाम

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (सीजीएलई) २०१९ के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवारों अपना एडमिट कार्ड आयोग के आध‍िकारिक वेबसाइट sscwr.net पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
May 18, 2019, 3:34 pm ISTNationAazad Staff
SSC
  SSC

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएलई) २०१९ के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, सीजीएल परीक्षा ४ जून से १९ जून तक आयोजित की जाएगी। अब तक, आयोग ने एसएससी  डब्लू आर क्षेत्र के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

 ऐसे करे डाउनलोड

आधिकारिक वेबसाइट sscwr.net पर लॉग ऑन करें

STATUS / DOWNLOAD ADMIT CARD FOR COMBINED GRADUATE LEVEL(TIER-I) EXAM. 2018 TO BE HELD FROM 04/06/2019 TO 12/06/2019 पर क्लिक करें।

दिए गए स्थान पर अपना रोल नंबर / पंजीकृत आईडी नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें

इसे सबमिट करने पर, स्क्रीन पर एडमिट कार्ड प्रदर्शित होंगे

भविष्य में उपयोग के लिए उसी का डाउनलोड और प्रिंट आउट ले लें।

इन बातों का रखे ध्यान

“एसएससी परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को यह सूचित किया जाता है कि परीक्षा के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट जैसे मोबाइल फोन और सामान, ब्लूटूथ डिवाइस, पेन कैमरा, परीक्षा कक्ष / हॉल / परिसर में बटन होल कैमरा, स्कैनर कैलकुलेटर (जब तक निर्दिष्ट नहीं किया गया है) आदि, चाहे वे चालू या बंद मोड में हों, या उपयोग में हों या नहीं, सख्ती से निषिद्ध हैं। ”

...

Featured Videos!