शशिकला को मिली पांच दिन की पैरोल

Thursday, Dec 25, 2025 | Last Update : 07:49 PM IST

शशिकला को मिली पांच दिन की पैरोल

शशिकला पती से मिलने के लिए पहुंची अस्पताल।
Oct 7, 2017, 9:50 am ISTNationAazad Staff
Shashikala
  Shashikala

जेल में सजा काट रही अन्नाद्रमुक नेता शशिकला को कोर्ट ने बीमार पती से मिलने के लिए पांच दिनों की पैरोल दी है। शशिकला ने कोर्ट से १५ दिनों की पैरोल मांगी थी लेकिन कोर्ट ने उनकी अपिल को खारिज करते हुए पांच दिन की पैरोल याचिका को मंजूर किया है। इसके साथ ही कोर्ट ने शशिकला को किसी भी राजनीतिक या अन्य सार्वजनिक गतिविधि या पार्टी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने की शर्त रखी है।
 
इस पैरोल के दौरान शशिकला को मीडिया से बातचीत करने पर भी रोक है। शशिकला ने पैरोल की अर्जी पहले दी थी लेकिन कोर्ट ने याचिका को ३ अक्टूबर को खारिज कर दिया था।

बता दें कि शिकला के पति को लीवर और किडनी की प्रतिरोपण के लिए चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

...

Featured Videos!