SC ने दिल्ली में पटाखों पर लगाई १ नवम्बर तक रोक

Thursday, Dec 25, 2025 | Last Update : 07:37 PM IST

SC ने दिल्ली में पटाखों पर लगाई १ नवम्बर तक रोक

दिल्ली एनसीआर में इस साल पटाखों के बिना मनाई जाएंगी दीवाली।
Oct 9, 2017, 1:30 pm ISTNationAazad Staff
SC
  SC

दिल्ली में हर साल की तरह इस साल भी दिवाली मनाई जाएगी लेकिन इस साल की दीवाली हर साल की तरह नहीं होगी। जी हां सुप्रीम कोर्ट ने आज पटाखों की बीक्री पर १ नवम्बर तक रोक लगा दी है।

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से दिल्ली में जो हर साल प्रदूषण की समस्या पैदा हो जाती है वो आपको इस साल कम देखने को मिलेगी।
बता दें की पटाखों के कारण हर साल प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा हो जाता था कि लोगों व छोटे बच्चों को सांस लेने में व स्वास्थ से जुड़ी कई परेशानिया होती थी।

इस तरह की परेशानियों को मद्दे नजर रखते हुए २०१६ में सर्वोच्च न्यायालय में दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री और भंडारण पर रोक लगाने की अपिल की गई थी। इस फैसले को आज सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखते हुए कहा है कि वो इस साल प्रदूषण मुक्त दीवाली देखना चाहते है

...

Featured Videos!