Rayan international school will be closed 25 sepetember

Friday, Dec 26, 2025 | Last Update : 01:36 AM IST


प्रद्युमन के पिता की मांग पर २५ सितंबर तक बंद रहेगा रयान स्कूल

प्रद्युमन के पिता का कहना है कि अगर स्कूल खुला तो सबूत मिट सकते हैं इसलिए प्रद्युमन के पिता की मांग पर २५ सितंबर तक स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
Sep 19, 2017, 8:35 pm ISTNationAazad Staff
 

जैसा की आप सब जानते ही हैं कि रयान स्कूल में पढ़ने वाले छात्र प्रद्युमन की बेरहमी से हत्या हो गई है। पुलिस इस बारे में खोजबीन कर रही है। प्रद्युमन के पिता का कहना है कि अगर स्कूल खुला तो सबूत मिट सकते हैं इसलिए प्रद्युमन के पिता की मांग पर २५ सितंबर तक स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं। हालांकि सोमवार को स्कूल खुला था पर स्कूल में बहुत कम बच्चे ही आए थे। अदालत ने २९ सितंबर तक फ्रांसिस थॉमस, अशोक कुमार और जे थॉमस को न्यायिक हिरासत में रहने का आदेश दिया है।

...

Featured Videos!