द्रविड़ और पोंटिंग को आईसीसी ने खास सम्मान से नवाजा

Friday, May 03, 2024 | Last Update : 09:54 PM IST

द्रविड़ और पोंटिंग को आईसीसी ने खास सम्मान से नवाजा

राहुल द्रविड़ इस प्रतिष्ठित सूची में जगह बनाने वाले सिर्फ पांचवें भारतीय क्रिकेटर हैं।
Jul 2, 2018, 1:14 pm ISTSportsAazad Staff
Rahul Dravid
  Rahul Dravid

भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और आस्ट्रेलिया के क्रिकेटर रिकी पोंटिंग को आईसीसी क्रिकेट हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। द्रविड़ और पोंटिंग के साथ संन्यास ले चुकी इंग्लैंड की महिला विकेटकीपर बल्लेबाज क्लेयर टेलर को भी रविवार को डबलिन में हुए समारोह में ‘हाल ऑफ फेम’में जगह मिली है।

बता दें कि द्रविड़ इस सूची में जगह बनाने वाले र्फ पांचवें भारतीय क्रिकेटर बन गए है। बता दें कि इससे पहले भारत के पूर्व कप्तानों बिशन सिंह बेदी, सुनील गावस्कर, कपिल देव और अनिल कुंबले को इसमें जगह मिल चुकी है।  दूसरी ओर, पोंटिंग यह उपलब्धि हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के 25वें क्रिकेटर हैं।

बता दें कि द्रविड़ ने 16 साल के अपने करियर में 509 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 24,208 रन बनाए थे। द्रविड़ समेत हॉल ऑफ फेम में 87 खिलाड़ी शामिल हो चुके हैं। राहुल द्रविड़ दुनिया के उन 7 क्रिकेटरों में शामिल है जिनके नाम टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में 10000 रन दर्ज हैं। वे सबसे पहले 2004 में आइसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने थे।इस मौके पर द्रविड ने आइसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने पर आभार प्रकट करते हुए ककहा कि ये उनके लिए बुत ही सम्मान की बात है। उन्होने कहा कि दुनिया के श्रेष्ठ क्रिकेटरों के साथ इस समूह में जगह बनाना हर क्रिकेटर का सपना होता है।

...

Featured Videos!