PM Modi Mann Ki Baat

Friday, Dec 26, 2025 | Last Update : 04:11 AM IST


मन की बात मैं आज प्रधानमंत्री ने कहा कानून से ऊपर कुछ नहीं।

जी हां मन की बात में आज मोदी जी ने सबसे पहले कानून व्यवस्था पर बात बताई, उन्होंने कहा कि हमारे देश में कानून से ऊपर कोई भी चीज़ नहीं है, कानून सभी को मान्य है और कानून का सब को पालन करना होगा।
Aug 27, 2017, 3:08 pm ISTNationAazad Staff
Mann ki baat
  Mann ki baat

हर महीने की तरह इस महीने की आखरी रविवार में रेडियो कार्यक्रम के जरिए उन्होंने अपनी मन की बात करते हुए आज देशवासियों को संबोधित करते हुए ३५ वा एपिसोड पूरा किया।

मोदी जी ने कहा कि हमारे संविधान में कानून ही सबसे सर्वोच्च है और संविधान भी हमारा सबसे सर्वोपरि है जिससे हम लोग कभी भी आगे नहीं जा सकते ना हम लोग कभी भी कानून तोड़ सकते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी जी ने आज मन की बात में देश की जनता को संबोधित करते हैं यह बात साफ कही है कि किसी भी नागरिक को कानून को अपने हाथ में लेने की कोई जरूरत नहीं है जो भी कानून को अपने हाथों में लेगा उसको कभी भी बख्शा नहीं जाएगा।

देश के सब नागरिक को कानून का पालन करना चाहिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने पिछले दिनों हुई पंजाब और हरियाणा में हिंसा को सामने रखते हुए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के जितने भी अनुयाई और समर्थक थे उन सबकी हिंसा पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह सब आस्था के नाम पर हिंसा अस्वीकार है।

ऐसी हिंसा करने वालों को कभी भी बख्शा नहीं जाएगा जिन लोगों ने कानून तोड़ा है उनको सजा होकर रहेगी।

प्रधानमंत्री मोदी जी ने मन की बात में कहा कि हमारे देश में रहने वाले महात्मा गांधी और सरदार पटेल जैसे जो महान लोग थे वह हमेशा ही अहिंसा को परम धर्म मानते थे इसलिए हमारे देश में अहिंसा पर ही चलना होगा हमारा  सिर्फ एक ही धर्म है जो कि है अहिंसा।

कभी भी हम लोगों को हिंसा नहीं करनी चाहिए मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी जी ने हिंसा में मारे गए लोगों पर दुख जताया तथा उन्होंने ऐसा भी वादा किया कि आगे से ऐसी कोई हिंसा ना हो इसका मैं पूरा ख्याल रखूंगा।

साथ में उन्होंने १२५वीं गणेश उत्सव की शुरुआत पर सभी देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी गणेश भगवान आपके घर खुशियां लेकर आएं।

उन्होंने सभी देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस साल सभी लोग इको फ्रेंडली गणपति उत्सव मनाएं ताकि हमारा भारत फिर से स्वच्छता अभियान में भागीदार बन सके और यह त्यौहार भी स्वच्छता अभियान से जुड़ सकें।

उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी जी ने गुजरात में आई बाढ़ से जो गंदगी फैल गई है उसको दूर करने की बात कही उन्होंने कहा कि उस गंदगी को दूर करने का काम सिर्फ हम अकेले से नहीं हो पाएगा इसमें कई और भी संगठन हाथ बटाएं और इस गंदगी को दूर करें ताकि हमारा भारत स्वच्छ और स्वस्थ रह सके।

उन्होंने आने वाले २ अक्टूबर जोकि गांधी जयंती के रुप में मनाया जाता है उस पर कहा कि हम सब साथ मिलकर साफ सफाई करेंगे सभी स्कूल, ऑफिस, NGO मिलकर गांधी जी के जो भी सपना है उसको साकार करेंगे।

उन्होंने एक बात और साफ कही कि आने वाले  २ अक्टूबर से जुड़े स्वच्छ भारत मिशन को पूरे ३ साल हो जाएंगे जिसके तहत हम लोगों ने २३००० गांव को खुले शौच से दूर कर दिया है।

साथ में ही उन्होंने होने वाले फुटबाल फीफा अंडर-१७ वर्ल्ड कप के आयोजन के लिए आने वाली टीमों का स्वागत किया है उन्होंने कहा है कि मैं सभी अंडर-१७ टीमो  का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ, और उनको शुभकामनाएं देता हूं कि वह अपना खेल मैं अच्छा प्रदर्शन करे।

...

Featured Videos!