Thursday, Dec 25, 2025 | Last Update : 08:16 PM IST
फांसी की सजा पाने वाले अपराधियों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को फांसी की सजा के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर कहा कि फांसी की सजा देना बेहद ही क्रूर तरीका है। इसकी जगह कोई और विकल्प अपनाया जाए।
इस मामले में वकील रिषी मल्होत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इन्होने फांसी को क्रूर तरीका बताया था और इसकी जगह किसी और विकल्प की मांग की थी।
रिषी मल्होत्रा ने फांसी की सजा को मौत देने का सबसे क्रूर और अमानवीय तरीका बताया था। बहरहाल इस मामले में कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल से भी मदद मांगी है। मामले की अगली सुनवाई तीन हफ्ते बाद होगी।