देश में सरकारी पेट्रोलियम कंपनियां खोलेंगी 25000 नए पेट्रोल पमप

Friday, Apr 26, 2024 | Last Update : 12:35 AM IST


देश में सरकारी पेट्रोलियम कंपनियां खोलेंगी 25000 नए पेट्रोल पम्प

पेट्रोलियम कंपनियां 25 हजार नए पेट्रोल पम्प को देगी लाईसेंस।
Jun 19, 2018, 10:28 am ISTNationAazad Staff
Petrol Pumps
  Petrol Pumps

सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने देश भर में 25,000 नए पेट्रोल पंप खोलने की योजना बनाई है। एचपीसीएल/ बीपीसीएल/ आईओसी, ये तीनों केपनियां नए पम्प खोलेंगी। इसके लिए अगले महीने से विज्ञापन आने शुरु हो जाएंगे। बता दें कि इस योजना के तहत करीब चार साल बाद लाईसेंस बाटे जाएंगे। हालांकि इस योजना के तहत लाइसेंस देने के नियम कंपनियों के होंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि इस समय ओएमसी के करीब 57000 पम्प चल रहे हैं। वहीं, निजी कंपनियां के 600 पम्प हैं। अधिकतर पेट्रोल पंप ग्रामीण इलाकों में होंगे। सरकार की पहल से 2.5 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। नए पंप खुलने से इक्यूपमेंट सप्लायर, ट्रांसपोर्अर और टैंकर निर्माताओं के कारोबार में इजाफा होगा. पिछले दिनों में नायरा एनर्जी, रिलायंस-बीपी और शेल भी अपने खुदरा कारोबार को बढ़ा रही हैं।

पेट्रोल पंप डीलर को चुनने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से संपन्न की जाएगी। आवेदन करने वालों में से डीलर का चुनाव ऑनलाइन ड्रॉ के जरिये होगा। नई पॉलिसी के तहत परिचय पत्र की जांच व पुष्टी की जाएगी और उससे 10 प्रतिशत सिक्युरिटी राशि जमा कराई जाएगी।

...

Featured Videos!