ncpcr member flags lack of system for teachers orientation in pvt schools

Friday, Dec 26, 2025 | Last Update : 02:18 AM IST

व्यवस्थागत खामी का नतीजा गुरूग्राम में हुई एक छात्र की हत्या: NCPCR

गुरूग्राम छात्र हत्या मामले की पृष्ठभूमि में बुधवार को एनसीपीसीआर ने कहा कि शिक्षकों को संवेदनशील नहीं बनाने के कारण इस प्रकार घटनाएं होती हैं।
Sep 14, 2017, 3:39 pm ISTNationAazad Staff
 

हाल ही में गुरूग्राम में एक छात्र की हत्या का मामला सामने आया है। इस मामले में एनसीपीसीआर का कहना है कि शिष्यों को शिक्षकों के संवेदनशील ना होने के कारण इस तरह की घटनाएं लगातार होती रहती हैं। देश में बाल अधिकार संरक्षण कृषि संगठन एनसीपीसीआर के सदस्यों के मुताबिक निजी विद्यालयों में कर्मियों और शिक्षकों की सुरक्षा समेत अन्य अहम मुद्दों को लेकर अवगत ना कराए जाने के कारण व्यवस्थागत कमियां होती हैं।

एनसीपीसीआर के सदस्य प्रियांश का कहना है कि निजी विद्यालयों में नीतिगत कमियों के कारण इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। यह विद्यालय सुरक्षा और विकास से जुड़े पहलुओं को अधिक तवज्जो नहीं देते हैं।

...

Featured Videos!