नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से भरा नामांकन, एनडीए के कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

Friday, Mar 29, 2024 | Last Update : 01:29 AM IST

नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से भरा नामांकन, एनडीए के कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज नामांकन भरा। इस दौरान उनके साथ एनडीए के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। नामांकन भरने से पहले पीएम ने वाराणसी के कालभैरव मंदिर में पूजा अर्चना की। 
Apr 26, 2019, 12:58 pm ISTNationAazad Staff
Narendra Modi
  Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए वाराणसी कचहरी स्थित नामांकन स्थल पर पहुंचे।इस दौरान उनके साथ भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने नामांकन के दौरान पीएम मोदी को शॉल देकर सम्मानित किया। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुलदस्ता भेंट किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल के पैर छूए और आशीर्वाद लिया।

इससे पूर्व पीएम ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गुरुवार को हुए रोड शो में भारी समर्थन के लिए आभार जताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि काशी जीतने का काम कल पूरा हो गया है, अब बस पोलिंग बूथ जीतना रह गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि इस ४० डिग्री तापमान में भी वे मतदान के अब तक सभी रिकॉर्ड तोड़ दें।

वाराणसी में नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के बाद पीएम मोदी मध्य प्रदेश के लिए रवाना होंगे। आज वह मध्य प्रदेश के सीधी और जबलपुर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री सीधी में दोपहर एक बजे और जबलपुर में तीन बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। सीधी में  भाजपा उम्मीदवार रीति पाठक और जबलपुर में राकेश सिंह के समर्थन में जनसभाएं होंगी सीधी की जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे।

...

Featured Videos!