लालू के करीबी पहुंचे जेल के अंदर एक है एक बना रसोईया तो दूसरे ने सेवक की जगह ली

Saturday, Dec 13, 2025 | Last Update : 03:16 AM IST


लालू के करीबी पहुंचे जेल के अंदर एक है एक बना रसोईया तो दूसरे ने सेवक की जगह ली

आरोपी मदन और लक्ष्मण, लालू के काफी करीबी बताए जाते है।
Jan 9, 2018, 12:26 pm ISTNationAazad Staff
Lalu yadav
  Lalu yadav

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में सजा सुनाते हुए  रांची की बिरसा मुंडा जेल में रखा गया है। लालू प्रसाद यादव को जेल में कोई तकलीफ ना हो इस बात को देखते हुए उनके दो सेवक झूठा केस बनाकर मदन और लक्ष्मण, लालू की सेवा के लिए जेल में पहुंच गए हैं। ये दोनों दूध का कारोबार करते है। दोनों लालू के काफी करीबी बताए जाते है। दोनों के खिलाफ पर मारपीट कर 10 हजार रुपये लूटने का आरोप है। इन दोनों ने थाने जा कर सरेंटर किया है।

आपको बता दें कि मदन और लक्ष्मण पर आईपीसी की धारा 341, 323, 504, 379, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है।  

गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव  को 3.5 साल की सजा सुनाई गई है।  23 दिसंबर से लालू बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं। सजा सुनाए जाने के बाद लालू यादव ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी की राह पर चलने के बजाए मरना पसंद करूंगा. लालू के ट्वीटर अकाउन्ट से ट्वीट किया गया था जिसमें लिखा गया था कि  'मैं सामाजिक न्याय, सद्भाव और समानता के लिए खुशी से मरना पसंद करूंगा.'

...

Featured Videos!