सनी लियोनी न्यू ईयर के मौके पर बेंग्लुरू में नही कर पाएंगी परफॉम

Monday, Dec 15, 2025 | Last Update : 11:00 AM IST


सनी लियोनी न्यू ईयर के मौके पर बेंग्लुरू में नही कर पाएंगी परफॉम

कन्नड़ संगठनों ने सनी लियोनी को लेकर राज्य में जताया विरोध
Dec 16, 2017, 3:16 pm ISTNationAazad Staff
sunny leone
  sunny leone

नए साल के मौके पर सनी लियोनी बेंग्लुरू में परफॉर्मेंस देने वाली थीं, लेकिन कर्नाटक सरकार ने रोक लगा दी है। सनी लियोनी के परफॉमेंस को लेकर कुछ संगठनों ने इसका विरोध जताया है।

बता दें कि कर्नाटक सरकार ने सनी लियोनी को राज्य में कहीं भी न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं दी है। यह फैसला कन्नड़ संगठनों के विरोध जाहिर करने के बाद लिया गया है। इन संगठन का मानना है कि सनी लियोनी को आमंत्रित करना शहर की संस्कृति पर हमला होगा।

सनी लियोनी के न्यू ईयर परफॉमेंस  को लेकर  पिछले एक हफ्ते से कर्नाटक रक्षा वेदिके (केआरवी) के सदस्य शहर में प्रदर्शन कर रहे हैं, व विरोध जाहिर करने के लिए रैलियां निकाल रहे हैं और सनी लियोनी के पुतले फूंक रहे हैं।

आपको बता दें कि इसके पहले भी बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी एक एड को लेकर विवाद में फंस चुकी हैं. उन पर कल्चरल वैल्यूज को संक्रमित करने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार से शिकायत की गई थी।

...

Featured Videos!