IRCTC ने यात्रियों की सुविधा के लिए ओला के साथ की साझेदारी

Wednesday, Apr 24, 2024 | Last Update : 04:09 PM IST

IRCTC ने यात्रियों की सुविधा के लिए ओला के साथ की साझेदारी

आईआरसीटीसी आउटलेट और ओला के कियोस्क के जरिए सात दिन पहले भी यात्री कैब की बुकिंग कर सकेंग।
Mar 20, 2018, 11:49 am ISTNationAazad Staff
IRCTC
  IRCTC

रेलवे मंत्रालय अपने यात्रियों के लिए सफर आरामदायक और सुरक्षित बनाने के लिए डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने जा रही है।  इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने ओला के साथ करार किया है। इस करार के तहत
अब यात्रियों को  मोबाइल एप या उसकी वेबसाइट के जरिए ओला कैब को सात दिन पहले बुक कर सकेंगे।

जानकारी के मुताबिक आईआरसीटीसी ने बयान में कहा कि इस सुविधा के तहत ओला की सभी सेवाएं जैसे ओला माइक्रो, ओला मिनी, ओला ऑटो और ओला शेयर आदि उपलब्ध होंगी।

आइआरसीटीसी एपलिकेशन या वेबसाइट से कैब बुक करने के लिए, रेल यात्रियों को वेबसाइट या एपलिकेशन पर लॉग इन करना होगा। सर्विस सेक्शन पर क्लिक करने के बाद, यात्रियों को बुक अ कैब ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अपनी इच्छानुसार कैब ऑप्शन चुनन के बाद आपकी बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी।

...

Featured Videos!