इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने पेट्रोल और डीजल की होम डिलीवरी सेवा की शुरू

Thursday, May 02, 2024 | Last Update : 03:27 AM IST

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने पेट्रोल और डीजल की होम डिलीवरी सेवा की शुरू

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन अब घर बैठे देगा पेट्रोल और डीजल की सुविधा
Mar 22, 2018, 10:40 am ISTNationAazad Staff
Petrol
  Petrol

ऑनलाइन शॉपिंग का प्रचलन आजकल काफी तेज हो गया है लोग रसोई घर के सामन से लेकर कपड़े तक ऑनलाईन ऑडर कर घर मंगाते है। इसी को ध्यान में रखते हुए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एक नई स्किम निकाली है इस स्किम के माध्यम से अब आपको पेट्रोल और डीजल घर बैठे बैठे मिलेगा।  

बहरहाल अभी यह सुविधा पुणे, महाराष्ट्र मे ही उपलब्ध की गई है। हालांकि इसे अन्य शहरों में भी शुरू करने की योजना है। कंपनी ने इसे ‘ डोर स्टेप डिलीवरी  ऑफ फ्यूल' नाम दिया है। इस बात की घोषणा स्वंय कंपनी ने ट्वीट कर दी है।

पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन( पेसो) से मंजूरी मिलने के बाद इस तरह की सेवा शुरू करने वाली इंडियन ऑयल पहली कंपनी है। बता दें कि ’ कंपनी ने कहा कि इस सेवा को फिलहाल प्रायोगिक आधार पर शुरू किया गया है। हालांकि  तीन महीने की परीक्षण अवधि में प्राप्त होने वाले अनुभव के आधार पर इसे अन्य शहरों में बहुत जल्द शुरू किया जाएगा। पेट्रोल की भी होम डिलीवरी शीघ्र शुरू होने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि इस तरह की सेवा की जानकारी पिछले साल सितंबर में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था 'आईटी और दूरसंचार क्षेत्र में तकनीकी प्रगति का उपयोग करते हुए हम जल्द ही डीजल और पेट्रोल की ऑनलाइन होम डिलीवरी शुरू कर देंगे।

...

Featured Videos!