दिल्ली में बनेगा देश का पहला 'साइकिल वॉक', जाने क्यों है खास

Friday, Apr 19, 2024 | Last Update : 01:16 AM IST


दिल्ली में बनेगा देश का पहला 'साइकिल वॉक', जाने क्यों है खास

‘दिल्ली साइकिल वॉक’ को मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, से जोड़ा जाएगा।
Sep 5, 2019, 3:52 pm ISTNationAazad Staff
Cycle
  Cycle

दिल्ली वालों के लिए  खुशखबरी  अब पैदल यात्रियों और साइकिल सवारों को सुरक्षित एवं सुगम सफर की सुविधा प्रदान करने के लिए एक अलग कॉरीडोर बनाया जाएगा। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने दिल्ली साइकिल वॉक परियोजना का निर्णय लिया है। इसके लिए ३३  किलोमीटर लंबा साइकिल वॉक बनाया जाएगा।

यह वॉक वन क्षेत्रों और घनी आबादी वाले क्षेत्रों और गलियारों तक पहुंचेगा। बताया जा रहा है कि पहले चरण में इन ३३  किमी लंबे गलियारों को पैदल चलने और साइकिल चलाने के लिए ट्रैक प्रदान किया जाएगा। जिसमें तुगलकाबाद, ग्रेटर कैलाश, नेहरू प्लेस, दिल्ली सचिवालय शामिल हैं। 

बुधवार को एलजी अनिल बैजल ने डी.डी.ए और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें पैदल चलने और साइकिल चलाने के के लिए दिल्ली साइकिल वॉक योजना की मंजूरी दे दी गई।  

इस योजना को लागू करने के पिछे  दिल्ली की सड़कों पर वाहनों को कम करना  और बढ़ते प्रदूषण पर करना है। यह कदम लोगों को फिट रखने में भी सहायता करेगा। बता दे कि साइकिल वॉक की खास बात यह है कि इस ट्रैक के दोनों तरफ हरियाली होगी जिससे स्वस्थ रहने में भी मदद मिलेगी। इसे मेट्रो स्टेशनों और बस स्टैंड के साथ आवासीय क्षेत्रों से भी जोड़ा जाएगा। 

...

Featured Videos!