एफबीआई ने जारी की नीरजा भनोट के हत्यारों की तस्वीरें

Saturday, Dec 13, 2025 | Last Update : 03:16 AM IST

एफबीआई ने जारी की नीरजा भनोट के हत्यारों की तस्वीरें

1986 में हाईजैक हुए विमान पैन एएम फ्लाइट-73 की फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट की आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी।
Jan 13, 2018, 9:25 am ISTNationAazad Staff
Neerja Bhanot
  Neerja Bhanot

अमेरिका की एफबीआई(फेडरल ब्युरो ऑफ इनवेस्टीगेशन) ने नीरजा भनोट के हत्यारों की तस्वीरें जारी की हैं। बता दें कि यह मामला 1986 में हाईजैक हुए विमान पैन एएम फ्लाइट-73 का है। जिसमें कई बेगुनाह लोगों की जान चली गई थी।

एफबीआई ने जिन आतंकियों की तस्वीरों को जारी किया है उनके नाम मुहम्मद हाफिज अल-तुर्की, जमाल सईद अब्दुल रहीम, मुहम्मद अब्दुल्ला खलील हुसैन और मुहम्मद अहमद अल-मुनवर है।ये तस्वीर एफबीआई की प्रयोगशाला में तैयार किए गए हैं। इन तस्वीरों को साल 2000 में एफबीआई को मिले तस्वीरों के आधार पर बनाया गया है. एफबीआई ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है।

गौरतलब है कि पांच सितंबर, 1986 को पैन एएम फ्लाइट-73 ने मुंबई से अमेरिका जाने के लिए उड़ान भरी, लेकिन करांची पहुंचते ही विमान को हाईजैक कर लिया गया। विमान में घुसते ही अबू निदाल संगठन के आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर फ्लाइट को कब्जे में ले लिया। आतंकि विमान को इजरायल में क्रैश कराना चाहते थे।

इस संकट की घड़ी में नीरजा बहादुरी से इमरजेंसी गेट से सभी यात्रियों को बाहर निकाला रही थी। हालांकि आतंकियों के हमले से  क्रू मेंबर और बीस यात्री मारे गए और 100 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। बता दें कि मारे गए यात्रियों में दो अमेरिकी भी शामिल थे। नीरजा ने बहादूरी दिखाते हुए तीन बच्चों को निकालते समय आतंकीयों की गोली की शिकार हो गई।

...

Featured Videos!