अमेरिका ने सिरिया के खिलाफ छेडा युद्ध

Friday, Mar 29, 2024 | Last Update : 04:36 PM IST

अमेरिका ने सिरिया के खिलाफ छेडा युद्ध

इस युद्ध में अमेरिका का साथ ब्रिटे और फ्रांस भी दे रहे है।
Apr 14, 2018, 12:23 pm ISTWorldAazad Staff
Donald Trump
  Donald Trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हवाई हमलों की घोषणा करने के बाद सीरिया की राजधानी में आज तेज विस्फोटों हमले किए है। ट्रंप ने इन हमलों के आदेश सीरिया में हुए कथित रासायनिक हमलों में करीब 40 लोगों की मौत हो जाने के बाद दी है। वहीं  सीरिया की वायु रक्षा सेवा ने अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन के इन संयुक्त हमलों का जवाब दिया है। बता दें कि ये हमले सिरिया शहर के डूमा में हुए है।

बता या जा रहा है कि सीरिया के रासायनिक हथियारों के तीन भंडारगृहों को निशाना बनाकर किए गए. इसमें दमिश्क के पास वैज्ञानिक शोध अनुसंधान इकाई शामिल है, जहां रासायनिक हथियारों का कथित तौर पर उत्पादन होता है. होम्स के पास रासायनिक हथियार भंडारण इकाई और होम्स शहर के अहम सैन्य ठिकाने, जहां रासायनिक हथियारों से जुड़ी सामग्री रखी जाती है.

मिली जानकारी के मुताबिक सीरियन ऑब्जर्वेटरी के मुताबिक, जिन-जिन स्थानों को निशाना बनाकर हमले किए गए, उनमें सीरियाई सेना की 4वीं टुकड़ी और रिपब्लिकन गार्ड भी शामिल हैं. अमेरिकी रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, इस हमले में शामिल अमेरिकी विमानों में बी-1बमवर्षक और जहाज हैं।

...

Featured Videos!