दिल्‍ली सीलिंग के विरोध में व्यापारियों ने किया बंद का ऐलान, निकाली जाएगी शवयात्रा

Friday, Apr 26, 2024 | Last Update : 03:29 AM IST


दिल्‍ली सीलिंग के विरोध में व्यापारियों ने किया बंद का ऐलान, निकाली जाएगी शवयात्रा

100 से अधिक बाजारों में सीलिंग की शवयात्रा निकाली जाएगी
Mar 13, 2018, 11:03 am ISTNationAazad Staff
sealing
  sealing

सीलिंग मामले को लेकर राजधानी दिल्ली के व्यापारियों ने आज बंद का ऐलान किया है। हालांकि व्यापारियों के शीर्ष संगठन चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ने पहले ही बंद का ऐलान कर दिया था। कहा जा रहा है कि आज देश की राजधानी दिल्ली में 100 से ज्यादा बाजारों में सीलिंग के विरोध में शव यात्राएं निकाली जाएंगी।

बता दें कि सबसे बड़ी शवयात्रा कश्मीरी गेट मार्केट से शुरू की जाएगी जो निगम बोध घाट जाएगी और वहां सीलिंग की अर्थी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सीलींग मामले में 1200 से अधिक छोटी बड़ी ट्रेड एसोसिएशन ने भी इसका समर्थन किया है। इस बंद का असर सीलिंग के खिलाफ चांदनी चौक, सदर बाजार, लाजपत राय मार्केट, कश्मीरी गेट, प्रीत विहार, चावड़ी बाजार, खारी बावली, कनॉट प्लेस, गांधी नगर, लक्ष्मी नगर, अशोक विहार, राजौरी गार्डन, लाजपत नगर, ग्रेटर कैलाश आदि छोटे-बड़े बाजारों में दिखाई देगा।

दिल्‍ली में सीलिंग के कारण व्‍यापारियों को पेश आ रही समस्‍याओं के समाधान के लिए मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। लेकिन बीजेपी ने इसका बहिष्‍कार करने का फैसला लिया है।

...

Featured Videos!