१७ सितंबर तक ईडी की कस्टडी में डीके शिवकुमार

Saturday, Apr 20, 2024 | Last Update : 03:09 AM IST

१७ सितंबर तक ईडी की कस्टडी में डीके शिवकुमार

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को पांच दिनों तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है।
Sep 14, 2019, 2:42 pm ISTNationAazad Staff
DK Shivakumar
  DK Shivakumar

कांग्रेस के दिग्गज नेता डीके शिवकुमार को दिल्ली की अदालत से शुक्रवार को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में १७ सितंबर तक उन्हें ईडी की हिरासत में भेज दिया है।शिवकुमार की कई संपत्तियां को ईड़ी ने अदालत के सामने बेनामी संपत्ती बताया है। साथ ही ३१७ बैंक खातों के जरिये धन शोधन किए जाने की बात कही। ईडी ने कहा कि शिवकुमार के खिलाफ जांच के अनुसार, शोधित धन २०० करोड़ रुपये से अधिक है और करीब ८०० करोड़ रुपये मूल्य की बेनामी संपत्ति है ।

बता दें कि अदालत के समक्ष ईडी ने  शिवकुमार की हिरासत अवधि को पांच दिन तक और बढ़ाने की मांग की। इसे लेकर अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय से पूछा कि शिवकुमार अगले पांच दिन में क्या सवालों के जवाब नहीं देंगे, आपको उन्हें हिरासत में लेने की क्या जरूरत है? ईडी ने कहा कि कुछ अन्य आरोपियों के बयान हैं और शिवकुमार का उनसे सामना कराने की जरूरत है।

गौरतलब है कि शिवकुमार को धनशोधन मामले में तीन सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में ईडी ने कर्नाटक भवन के अन्य अधिकारियों के खिलाफ पिछले साल ही   मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था।

...

Featured Videos!