दलेर मेहंदी को 14 साल पूराने मामले में मिली दो साल की सजा

Friday, Apr 26, 2024 | Last Update : 05:35 AM IST


दलेर मेहंदी को 14 साल पूराने मामले में मिली दो साल की सजा

कबूतरबाजी मामले में दलेर महंदी के भाई शमशेर मेहंदी की पहले ही मृत्यु हो चुकी है।
Mar 17, 2018, 11:16 am ISTEntertainmentAazad Staff
Daler Mehndi
  Daler Mehndi

पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी को पटियाला की अदालत ने मानव तस्करी मामले में दोषी ठहराते हुए शुक्रवार को दो साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने दलेर मेहंदी पर दो हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पक एक वीडियो अपलोड किया है. वीडियो में दलेर सफाई देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में इस केस के बारे में और अदालत के फैसले पर बात करते हुए दलेर का कहना है कि वो इस केस को लेकर ऊपर की अदालत में अपील करेंगे। बता दे की ये मामला 14 साल पूराना है।

वर्ष 1999 में दलेर पर पंजाब के दस लोगों को अपनी टीम का हिस्सा बनाकर गैरकानूनी तरीके से अमेरिका ले जाने के आरोप लगे। दलेर मंहदी पर तीन महिलाओं और तीन युवकों को अमेरिका व चार को अन्य स्थानों पर छोड़कर भाग आने का आरोप है। बता दें कि दलेर सभी को अपनी गायकी टीम का हिस्सा बनाकर विदेश ले गए थे। इस मामले में गायक के भाई शमशेर मेहंदी और दो अन्य को मुख्य आरोपी करार दिया गया था। बख्शीश सिंह की शिकायत के आधार पर जांच करते हुए 19 अक्तूबर 2003 को भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 120-बी के तहत मामला दर्ज किया था। बहरहाल इस मामले में दलेर मेहंदी व दो अन्य आरोपी जमानत मिल गई थी।

...

Featured Videos!