आईयूएसटी में होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित

Saturday, Dec 06, 2025 | Last Update : 03:33 PM IST


आईयूएसटी में होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित

दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा में स्थित इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (आईयूएसटी) ने सुरक्षा के लिहाज से शुक्रवार को भी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। हालांकि परीक्षाओं की नयी तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।
Nov 30, 2018, 12:51 pm ISTNationAazad Staff
IUST
  IUST

दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा में स्थित इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (आईयूएसटी) ने एहतियात के तौर पर शुक्रवार को होने वाली सभी परिक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि परीक्षा का आज दूसरा दिन था इस दौरान आज कक्षाएं भी स्थगित कर दी गई। जानकारी के मुताबिक आईयूएसटी के एक प्रवक्ता ने इस बारें में जानकारी दी है।  आईयूएसटी ने आज निर्धारित सभी परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा करते हुए कहा कि परीक्षाओं की नयी तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में बुधवार को पाकिस्तान निवासी लश्कर एक-तैयबा के शीर्ष आतंकवादी नावेद जट्ट और एक अन्य आतंकवादी के मारे जाने के बाद विश्वविद्यालय के पास प्रदर्शन हुआ था। इस दौरान पत्थरबाजों ने विश्वविद्यालय की कई बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया था।

...

Featured Videos!