छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट की गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट, 12 की मौत, 16 गंभीर रूप से घायल

Saturday, Dec 06, 2025 | Last Update : 11:55 PM IST


छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट की गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट, 12 की मौत, 16 गंभीर रूप से घायल

भिलाई स्टील प्लांट में मंगलवार सुबह तकरीबन 11 बजे के करीब पाइप लाइन में मरम्मत के दौरान ब्लास्ट होने से 12 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग इस हादसे में गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब कोक ओवन के करीब कर्मचारी काम कर रहे थे।
Oct 9, 2018, 3:53 pm ISTNationAazad Staff
Blast
  Blast

छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट में मंगलवार सुबह को एक बड़ा हादसा हो गया। प्लांट में एक गैस पाइप लाइन की मरम्मत के दौरान एक बड़ा धमाका हो गया जिसकी चपेट में आने से करीब 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि बड़ी संख्या में वहां काम कर रहे कर्मचारियों को गंभीर हालत में पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

जानकारी के मुताबिक भिलाई इस्पात संयंत्र में कोक ओवन के करीब कर्मचारी काम कर रहे थे, उसी दौरान पाइप लाइन में विस्फोट हो गया। जिसके कारण कई कर्मचारी झुलस गए।

हादसे के बाद पुलिस और बचाव दल के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्ग जिले के पुलिस महानिरीक्षक जी पी सिंह ने मीडिया को बताया कि संयंत्र के कोक ओवन के करीब 25 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे थे। बचाव दल के कर्मी मौके पर मौजूद हैं। हालात पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। गौरतलब है कि 2 जून को भी इस प्लांट में एक हादसा हो गया था, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी।

...

Featured Videos!