Friday, Dec 05, 2025 | Last Update : 03:28 PM IST
पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा नेता एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ मैंगलुरु से लापता हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ २९ जुलाई को मैंगलुरु आ रहे थे। बीच रास्ते में सिद्धार्थ सोमवार शाम ६.३० बजे गाड़ी से उतर गए और टहलने लगे। टहलते-टहलते वे लापता हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें आखिरी बार नेत्रावति नदी के पास देखे गए थे।
सिद्धार्थ की तलाश में पुलिस बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अभी तक उनकी कोई खबर नहीं मिल पाई है। खबर है कि अभी उनका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। पूरा परिवार उनके लापता होने से सदमे में है।
बता दें कि सिद्धार्थ की गिनती देश के सबसे ज्यादा कॉफी बीन की सप्लाई करने वाले लोगों में की जाती है। माइंड-ट्री की वेबसाइट पर उनकी प्रोफाइल के मुताबिक उनका परिवार करीब १३० सालों से ज्यादा समय से कॉफी के बिजनेस में हैं। माइंड ट्री में वह नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।
...