Thursday, Dec 25, 2025 | Last Update : 11:59 AM IST
आदार कार्ड मामले में ममता बनर्जी के विरोध जताने के बाद अब बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आधार पर सवाल उठाए हैं। सुब्रमणयम स्वामी ने आधार को सुरक्षा के लिहाज से खतरा बताया है। इसके साथ ही सुब्रमणयम स्वामी ने इस मामले में प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखेने की बात कहीं है।
सुब्रमणयम स्वामी ने ट्वीटर के जरीए कहा है कि वो "मैं प्रधानमंत्री को जल्द एक पत्र लिखने वाले है जिसमें वे प्रधान मंत्री को बताएगे कि आधार देश की सुरक्षा के लिए कैसे खतरा है। इसके साथ ही सुब्रमणयम स्वामी ने कहां कि उन्हे विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट इसे गैर-जरूरी करने के लिए कदम उठाएगा।
गैरतलब है कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार की अनिवार्यता का मामला पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में हैं। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए संविधान पीठ गठित करने का फैसला किया है। सुप्रीम कोर्ट ने मोबाइल नंबर के साथ आधार को लिंक करने को लेकर केंद्र सरकार और मोबाइल कंपनियों को नोटिस जारी किया है।
कोर्ट में आधार मामले में याचिकाकर्ताओं ने दलील दी है कि आधार को बैंक खातों और मोबाइल से जोडना गैर कानूनी तथा असंवैधानिक है। इसके साथ ही याचिका में परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के लिये आधार को अनिवार्य करने के लिए सीबीएसई द्वारा उठाए गए कदम पर भी आपत्ति जताई है।
...