Thursday, Dec 11, 2025 | Last Update : 12:16 PM IST
तीन तलाख मुद्दे को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख और सासंद असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकारा पर निशाना साधते हुए कहा है कि पीएम मोदी मुस्लिम तलाखशुदा औरतों को 15 लाख नहीं तो 15 हजार ही दे दो।असदुद्दीन ओवैसी ने 40 हजार लोगों की मौजूदगी में तीन तलाक बिल का विरोध किया।
उल्लेखनीय है कि तीन तलाक संबंधी बिल पिछले शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में पास हो चुका है लेकिन राज्यसभा में पारित नहीं हो सका।
वहीं बीजेपी और आरएसएस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी और आरएसएस दलित-मुस्लिम मुक्त भारत बनाना चाहते है।
देश में हिंदुत्व विचाराधारा को थोपा जा रहा है। दलित और मुसलमान दोनों इस तरह के प्रयासों के खिलाफ एकजुट हों और कहें कि वो हिंदुत्व की विचारधारा को स्वीकार नहीं करेंगे।
...