अनिल विज ने नवजोत सिंह सिद्धू पर साधा निशाना, कहा- तहरीक-ए-इंसाफ ज्वाइन कर लें

Friday, Mar 29, 2024 | Last Update : 11:42 AM IST

अनिल विज ने नवजोत सिंह सिद्धू पर साधा निशाना, कहा- तहरीक-ए-इंसाफ ज्वाइन कर लें

अनिल विज का बयान ऐसे समय में आया है जब रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू पर तंज कसते हुए कहा था कि मुझे ऐसा लग रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू मुझे हटा कर पंजाब का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं जो की उनका व्यवसाय है।
May 20, 2019, 11:03 am ISTNationAazad Staff
Anil Ambai
  Anil Ambai

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य और खेल मंत्री अनिल विज ने नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा है।  अनिल विज ने सिद्धू पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सिद्धू ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों को नीचा दिखाने की कोशिश की है। ऐसे में अब सिद्धू के पास केवल एक ही विकल्प बचा है कि वह इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ में चले जाएं।

अनिल विज ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि -  ''नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस और भाजपा समेत दोनों पार्टियों को नीचा दिखाने की कोशिश की है। उनके पास दोनों पार्टियों को छोड़कर पाकिस्तान के मुख्यमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ को ज्वाइन कर लेना चाहिए।’' बता दें कि तहरीक-ए-इंसाफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी है। इमरान खान फिलहाल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं। इमरान और सिद्धू के बीच दोस्ती जगजाहिर है। आए दिन सिद्धू अपने दोस्त इमरान खान की नीतियों और कार्यों की तारीफ करते रहते हैं।

गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू पहले भाजपा पार्टी के अध्यक्ष थे। पार्टी से इस्तिफा देने के बाद सिद्धू ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। कांग्रेस में शामिल होने के बाद पार्टी ने उन्हें पंजाब विधानसभा चुनाव में टिकट दिया था। जिसके बाद वह कैप्टन सरकार में उन्हें मंत्री बनाया गया।

...

Featured Videos!