रेल में लगेंगे सीसीडी कैमरे

Thursday, Dec 25, 2025 | Last Update : 09:50 PM IST


रेल में लगेंगे सीसीडी कैमरे

यात्रीयों की सुरक्षा के लिए रेलवे स्टेशनों और रेलगाड़ियों में लगेंगे सीसीडी कैमरे
Sep 28, 2017, 2:26 pm ISTNationAazad Staff
Camera In Trains
  Camera In Trains

रेल मंत्री पीयुष गोयल ने दिल्ली में मिडिया को संबोधित करते हुए कहा कि रेल सुरक्षा देश की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। रेल में यात्रा कर रहे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्री ने कहा कि पुराने कोच को बदला जाएगा साथ ही रेलवे स्टेशनों और रेलगाड़ेयों में सीसीडी कैमरे लगाए जाएंगे। पीयुष गोयल ने कहा कि सभी पुराने रेलवे क्रोसींग को बंद किया जाएगा या फिर उनके देख रख के लिए लोगों की तैनाती की जाएंगी।
रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे में सुधार के प्रयास जारी रहेंगे। सरकार के प्रयासो के कारण रेलवे के निवेश में दो गुनी वृद्दी हुई है।

रेल मंत्री ने कहा कि लोगों को इंटरनेट से जोड़ने के लिए गूगल के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। जिससे 400 रेलवे स्टेशन को वाईफाई से जोड़ा जा सके। रेल मंक्षी ने कहा कि रेलटेक को वाईफाई कनेक्ट के जरिए हजारों रेलवे स्टेशन को जोड़ा जाए ताकि कई गांवों को भी रेलवे स्टेशन के जरिए वाईफाई कनेक्शन मिल सके।

...

Featured Videos!